Trending
Haryana 4 Lane Highway: हरियाणा सरकार प्रदेश में सड़को को बेहतर बनाने पर जोर दे रही है. इसको लेकर ही हरियाणा में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है. हरियाणावासियों के लिए एक और हाईवे की सौगात मिलने जा रही है. परिवहन को बेहतर बनाने के लिए सरकार अब डबवाली से पानीपत तक करीब 300किलोमीटर लंबे फोरलेन हाईवे के निर्माण की योजना तैयार की गई है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी और उन्हें सरकार मुआवजा देगी।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा इस हाईवे की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के लिए 80 लाख रुपये की मंजूरी मिल चुकी है. जो प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ने का काम करेगा
इन गांवो शहरो को होगा फायदा
इन इलाकों से गुजरेगा यह हाईवे
डबवाली
कालावाली
रोडी
सरदुलगढ़
हांसपुर
रतिया
भूना
सनियाणा
उकलाना
लीतानी
उचाना
नगुरां
असंध
सफीदों से पानीपत
जानकारी के लिए बता दें कि यह हाईवे प्रदेश के 14 प्रमुख कस्बों को कनेक्ट करने का काम करेगा। यह फोरलेन हाईवे गांव सिवाह से शुरु होकर सुताना, थर्मल, ऊंटला, नारा, असंध, नगुरां, उचानां, लीतानी, उकलाना, सनियाणा, भूना, रतिया, सरदुलगढ़, रोडी, कालावाली से डबवाली तक विकसित होगी। फतेहाबाद जिले में यह हाईवे पंजाब बॉर्डर से शुरु होकर रतिया, भूना और सनियाणा तक पहुंचेगा।