Trending
Haryana New District: हरियाणा में नए जिले, तहसील, सब तहसील सृजित करने के लिए विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह की सब कमेटी की बैठक में 2 प्रस्तावों को अनुशंसा प्रदान की गई। इस बैठक में हरियाणा के मंत्री व पूरी कमेटी मौजूद रही
कमेटी ने जिला सिरसा के गांव रंगा, लहंगेवाला, मत्तड़ और अलीकां को कालांवाली तहसील से निकालकर सिरसा तहसील में शामिल करने तथा जिला सोनीपत के गांव ज्वारा को गोहाना से जिला पानीपत में जोड़ने की अपनी सिफारिश की गई जिसके बाद इसे अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जहां से इसे फाइनल किया जाएगा
वही बैठक में सदस्य के रूप में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि नए जिले, तहसील, सब तहसील के संबंध में अब तक 27 प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि पहले प्राप्त गत बैठक में अनुशंसा प्रदान किए गए 4 प्रस्तावों को भी अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष भेजा जा चुका है।