Trending
Suspend: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने सरकारी कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चार अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए।
यह कार्रवाई मंत्री द्वारा सडौरा और रायपुर रानी की अनाज मंडियों के औचक निरीक्षण के दौरान की गई।
मंत्री श्याम सिंह राणा ने सढोंरा मंडी का दौरा करते हुए मंडी सचिव धर्मेंद्र सिंह और नीलामी रिकॉर्डर बिजेंद्र सिंह को ड्यूटी से अनुपस्थित पाया। इसके बाद उन्होंने रायपुर रानी मंडी का भी निरीक्षण किया, जहां मंडी सचिव नवदीप सिंह और नीलामी रिकॉर्डर राजकुमार भी अपनी ड्यूटी से गायब मिले।
मंत्री ने मौके पर ही इन अधिकारियों के निलंबन का आदेश जारी किया।