Trending
Haryana Accident: हरियाणा के असंध के पार एक दर्दनाक हादसा हुआ है। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर्स की मौत हो गई है, जबकि तीन डॉक्टर घायल हो गए।
जानकारी मिल रही है कि ये सभी डॉक्टर हिसार में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही ये असंध के पास पहुंचे, तब अचानक एक नील गाय सामने से गाड़ी पर कुद गई. जैसे ही ये हादसा हुआ उससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार सभी डॉक्टर बुरी तरह घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद डॉक्टर मोहित और डॉक्टर विजयपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
बता दें कि आए दिन नील गाय से हादसो की संख्या बढती जा रही है. लगातार नील गाय से सड़क हादसे हो रहे है.