Trending
Haryana Sarpanch: हरियाणा के झज्जर में बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां के उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत झज्जर की ग्राम पंचायत छारा की सरपंच जया को निलंबित कर दिया गया है। इसके आदेश जारी हो गए है। जारी आदेश में कहा गया है कि सरपंच पर गंभीर आरोप हैं, जिसके चलते जनहित में उनका पद पर बने रहना उचित नहीं है।
उपायुक्त ने मामले की नियमित जांच के लिए अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) झज्जर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं, निलंबित सरपंच को निर्देश दिया गया है कि वे ग्राम पंचायत की चल/अचल संपत्ति बहुमत रखने वाले पंच को सौंप दें।
यह कार्रवाई पंचायत से जुड़े नियमों और प्रावधानों के तहत की गई है। प्रशासन का कहना है कि निष्पक्ष जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।