Trending
Train Accident: हरियाणा के करनाल के नीलोखेड़ी और तरावड़ी रेलवे स्टेशन के बीच एक पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा अचानक पटरी से उतर गया। यह ट्रेन दिल्ली जा रही थी। जानकारी मिली है कि डिब्बे में 50 यात्री सवार थे। जो अचानक से ट्रेक से नीचे उतर गया और काफी दूर तक घसीटता रहा.
जानकारी के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बे रेलवे की पटरी से उतर गया। हालांकि आनन-फानन में आवाज सुनकर ट्रेन को रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया । वहीं, ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. ट्रेन रोकने के बाद सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रेलवे कर्मचारी और इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ। GRP के SHO नवीन कुमार के मुताबिक ट्रैक रात 8 बजे तक खुलेगा।
बता दें कि मौके पर पहुंचे नीलोखेड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरने की सूचना मिली थी। हादसे के बाद ट्रेन में सवार सभी पैसेंजरों को पास के बस स्टैंड पर भेजा गया। जहां से वह अपने-अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुए।
GRP के SHO नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 64454 पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा तकनीकी खराबी के कारण पटरी से उतर गया। ट्रैक को बंद कर दिया गया है। डिब्बे को पटरी पर चढ़ाकर ट्रैक खोला जाएगा।