Trending
Karnal News: हरियाणा के करनाल जिले में राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। कांग्रेस नेता और घरौंडा विधानसभा सीट से विधायक रहे नरेंद्र सांगवान व उनके भाई हरिंदर सांगवान ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है. दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री जी ने पार्टी का पटका पहनकर भाजपा में शामिल करवाया।
भाजपा में शामिल होने से पहले सांगवान का कहना है कि हुड्डा ने 2024 के विधानसभा चुनावों में उन्हें टिकट देने का वादा किया था। लेकिन जब समय आया तो उनका टिकट काट दिया गया, जिससे कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी फैल गई। सांगवान का कहना है कि जब वादा करके भी टिकट नहीं दिया गया, तो ऐसी पार्टी में बने रहने का कोई मतलब नहीं था।