Trending
Haryana Tehsildar: हरियाणा के कैथल में बड़ा मामला सामने आया है। कैथल में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने के मामले एक तहसीलदार को भारी पड़ गया है। असल में आज सुबह ढांड के तहसीलदार अपनी निजी गाड़ी में सचिवालय के लिए निकले थे। जैसे ही वो रेलवे फाटक पर रॉंग साइड से निकले तभी पुलिस ने उनको रोक लिया।
काट डाला चालान
पुलिस ने तहसीलदार को रोक कर सबसे पहले तो 500 रुपए का चालान काट दिया। फिर उन्हें चेताया की वे आगे से ऐसी गलती न करें।
पद का दिया था हवाला
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि ढांड के तहसीलदार रेलवे फाटक पर रॉन्ग साइड से निकलने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें रोका गया, और उनके डॉक्यूमेंट चेक किए गए। लेकिन वे अपने पद का हवाला दे रहे थे। उन्होंने बताया भी कि वह तहसीलदार हैं, लेकिन पुलिस ने नियमों को देखते हुए चालान भरने के बाद ही उनकी गाड़ी छोड़ी गई।
कैथल में ट्रैफिक पुलिस के SHO राजकुमार राणा ने बताया है कि ढांड के तहसीलदार अचिन लघु सचिवालय जा रहे हैं। हालांकि तहसीलदार ने बिना किसी हिचकिचाहट के चालान भर दिया और पुलिस ने उनकी गाड़ी छोड़ दी।