Trending
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने बेटे को जहर दे दिया जिसके बाद बेटे की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि बेटा मात्र 14 साल का ही था। वहीं इस महिलाने ने अपने बेटे को जहर देकर खुद भी फांसी का फंदा गले में लटका लिया।
इस घटना का खुलासा तब हुआ तब कोई पड़ोसी घर पर कुछ लेने पहुंचा तो घर की हालत देख चौंक गया। उसने फिर पुलिस को सूचना दी। बता दें कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। हालांकि यह जानकारी सामने नहीं आई है कि महिला ने वारदात को कब अंजाम दिया।
पड़ोसियों ने बताया है कि महिला के पति की कोरोना काल में मौत हो चुकी है। वहीं, उसकी एक बेटी है, जिसकी शादी हो गई है। महिला घरों में काम कर बेटे को पाल रही थी।
पुलिस ने जानकारी दी के महिला ने पहले बेटे को जहर दिया, उसके मुंह से झाग निकलकर सूख गया था। वहीं फिर स्टूल पर चढ़कर महिला ने खुद को फांसी पर लटका लिया।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। क्योंकि, इस परिवार में अब कोई बचा ही नहीं। महिला की एक बेटी है, जिसकी शादी हो गई है। वह कुछ बोलने की हालत में नहीं है। जब वह कुछ बयान देगी तो कुछ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि पड़ोसियों का कहना है कि विमला (मृतक महिला का नाम) हमेशा से अपने बेटे के भविष्य को लेकर चिंतित रहती थी। वह एक बार कह भी रही थी कि अपनी मौत के समय वह बेटे को भी साथ ले जाएगी। हालांकि पड़ोसियो का कहना है कि वह काफी अच्छे स्वभाव की लेडी थी। जानकारी मिली है कि वह यूपी की रहने वाली थी। जिसके पति की मौत करोना काल में हो गई थी।