Trending
Haryana Vidhan Sabha Session: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में यदि बिना डिग्री व लाइसेंस के कोई भी अवैध प्रसूति क्लिनिक चलता पाया जाता है तो राज्य सरकार द्वारा उसकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विधायक चौधरी मामन खान द्वारा नूंह में बिना डिग्री व लाइसेंस के अवैध प्रसूति क्लिनिक चलने के संबंध में पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार का ध्येय प्रदेश के नागरिकों को सुलभ व बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है, इस दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरती से “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का नारा दिया था और इस दिशा में हरियाणा सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। यदि कहीं कोई बिना लाइसेंस या बिना डिग्री के अवैध प्रसूति क्लिनिक चल रहे हैं, उनकी जांच अवश्य कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।