Trending
ITR UPDATES; क्या आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं की? वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ITR भरने की अंतिम तिथि अब सिर्फ 13 दिन दूर है। आयकर विभाग ने तय किया है कि करदाता 15 सितंबर तक अपनी ITR दाखिल कर सकते हैं। समय पर ITR फाइल करने से न सिर्फ जुर्माने से बचा जा सकता है, बल्कि इसके कई फायदे भी हैं।
👉 लोन प्राप्त करना आसान
ITR आपकी आय का आधिकारिक प्रूफ है। बैंक और NBFC, लोन स्वीकृत करने से पहले ITR को इनकम प्रूफ मानते हैं। नियमित ITR फाइल करने वाले व्यक्तियों को लोन लेना कहीं आसान हो जाता है।
👉 वीजा के लिए जरूरी
कई देशों के दूतावास (Visa Authorities) वीजा जारी करने से पहले पिछले 3 से 5 वर्षों का ITR मांगते हैं। इससे वे आपके फाइनेंशियल स्टेटस की पुष्टि करते हैं।
👉 टैक्स रिफंड का दावा
अगर आपकी आय पर टैक्स कट चुका है और वह सरकार के पास जमा हो चुका है, तो उसका रिफंड पाने के लिए ITR दाखिल करना अनिवार्य है। भले ही आपकी आय टैक्स की बेसिक एग्जंप्शन लिमिट में आती हो, बिना ITR फाइल किए आप रिफंड नहीं पा सकते।
👉 निवेश में हुए घाटे का लाभ
यदि आपको शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में नुकसान हुआ है, तो उसे अगले वित्तीय वर्ष में कैरी फॉरवर्ड करने के लिए ITR फाइल करना जरूरी है। अगले वर्ष होने वाले कैपिटल गेन में इस घाटे को एडजस्ट कर टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है।