Trending
HARYANA NEWS; हरियाणा में 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार टूटकर बाइक सवार 4 युवकों पर गिर गई। हादसे में 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई। तीनों युवक राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी से दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे।
घटना मंगलवार को हिसार में मिर्जापुर रोड पर दर्शना एकेडमी के सामने हुई। मृतकों की शिनाख्त सुलखनी गांव निवासी बंटी, गांव संदलाना निवासी राजकुमार और अमित के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
गोगा माड़ी से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, राजकुमार (37) की दो छोटी बेटियां हैं। अमित (14) उसका भतीजा है। बंटी (27) सुलखनी गांव में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) चलाता था। तीनों 31 अगस्त को नवमी के दिन गोगामेड़ी पर पूजा करने गए थे। लौटते समय वे बंटी के ननिहाल बधावड़ गांव में रुक गए थे। सुबह जब वे अपने गांव जा रहे थे, तभी उन पर बिजली की हाईटेंशन तार गिर गई।