Trending
Haryana Bhiwani NEWS; भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले में बुधवार को भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया। कलिंगा गांव में एक कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर तीन बच्चियों की मौत हो गई, जबकि माता-पिता और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। मृतक बच्चों की शिनाख्त अंशिका (15), दिशा (9) और भारती (7) के रूप में हुई है। जबकि घायलों में बच्चों के पिता ओमपाल (45), मां अनिता (40) और बेटा ध्रुव (5) शामिल है। हादसे की भनक लगते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिवार के सभी सदस्यों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों को रोहतक PGI रेफर कर दिया गया है।
किराए के मकान में रह रहा था परिवार
तहसीलदार जयबीर ने बताया कि पीड़ित परिवार पिछले चार साल से गांव के बाहरी क्षेत्र में कृष्ण नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रह रहा था। परिवार का अपना मकान भी गांव में है,लेकिन जर्जर हालत में होने के कारण रहने योग्य नहीं है। ओमपाल मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता है। तहसीलदार के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ओमपाल को नया मकान बनाने के लिए स्वीकृति मिल चुकी थी। सर्वे में उसका नाम शामिल किया गया था, लेकिन अब तक मकान नहीं बन पाया। इसी कारण परिवार किराए पर रह रहा था।