Trending
Kaithal Youth Murder America; कैथल। हरियाणा के कैथल जिले के युवक की अमेरिका में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त गांव कौल निवासी विकास (40) के रूप में हुई है। विकास के परिजनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके कई लोगों पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं।
विकास की मां का आरोप है कि उसके बेटे विकास की एक होटल में गांव फतेहपुर निवासी सोनू के साथ मुलाकात हुई थी। जिसके बाद से सोनू विकास के घर आने-जाने लगा। यही नहीं, सोनू ने विकास की पत्नी को बहन बनाकर राखी बंधवाई, लेकिन बाद में उसकी पुत्रवधु को ही प्रेम जाल में फंसा लिया। जब उसका बेटा काम पर था तो पीछे से आरोपी सोनू उसकी पुत्रवधु और पोती को अपने साथ ले गया। जब उसके बेटे विकास को इसकी भनक लगी तो उसने सोनू से बात की तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
विकास की मां के आरोप है कि उसके बेटे की सोनू और गांव राहड़ा निवासी गुरमीत सिंह ने हत्या की है।
विकास तीन साल पहले अपनी पत्नी और बेटी के साथ बेहतर भविष्य के लिए अमेरिका गया था। उन्होंने इसके लिए 80 लाख रुपए खर्च किए थे। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने मिलकर विकास के सिर में चोट मारी। विकास 9 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते रहे और अंत में उनकी मौत हो गई। विकास की मां ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।