Trending
Haryana e-compensation portal open; चंडीगढ़। हरियाणा और पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। लाखों एकड़ में खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। ऐसे हालात में किसानों को राहत पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है। राज्य सरकार के अनुसार, प्रभावित किसान पोर्टल पर लॉगिन कर अपनी खरीफ फसलों में हुए नुकसान की जानकारी अपलोड कर सकते हैं। इसके आधार पर उन्हें क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार का कहना है कि यह कदम किसानों को पारदर्शी और तेज़ राहत देने की दिशा में उठाया गया है।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, अभी तक लगभग 4 लाख एकड़ खरीफ फसलों के नुकसान के दावे ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज किए जा चुके हैं। सरकार का अनुमान है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी। मौसम विभाग और कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार हरियाणा और पंजाब में हुई भारी बारिश ने धान, कपास, बाजरा और सब्जियों की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। बाढ़ और जलभराव वाले इलाकों में खेतों में पानी भर जाने से पूरी की पूरी फसल चौपट हो गई।
सरकार ने किया किसानों को आश्वासन
हरियाणा सरकार ने कहा है कि किसी भी किसान को नुकसान की भरपाई से वंचित नहीं किया जाएगा। सभी दावे सत्यापन के बाद समय पर निपटाए जाएंगे।