Trending
हरियाणा के पलवल में SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद जैसा ही मामला सामने आया है। यहां 26 वर्षीय युवक प्रीतम ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पति प्रीतम का कहना है कि उसने पत्नी को दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी कराई, लेकिन नौकरी लगते ही पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई और अब साथ रहने से साफ इनकार कर रही है। वहीं, दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल बनी पत्नी का कहना है कि उससे धोखे से शादी कराई गई थी और पति उस पर गुजारा भत्ते का दबाव डाल रहा है। मामला अब कोर्ट तक पहुंच चुका है।
पति का आरोप: नौकरी लगते ही छोड़ गई पत्नी
पलवल के गांव बड़ौली निवासी प्रीतम ने बताया कि उसने साल 2021 में पलवल में लाइब्रेरी खोली थी। वहीं, उसकी मुलाकात राजीव नगर की युवती से हुई। दोनों का रिश्ता गहराता गया और जनवरी 2023 में बल्लभगढ़ के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। आरोप है कि पत्नी की दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी कराने के लिए उसने लाइब्रेरी और अपनी कुछ जमीन बेच दी। फिजिकल और लिखित परीक्षा पास कराने के लिए मेहनत की।
फरवरी 2024 में पत्नी ट्रेनिंग के लिए गई और फरवरी 2025 में ट्रेनिंग खत्म कर वापस लौटी। लेकिन वह सीधे मायके चली गई और पति के साथ आने से मना कर दिया। पति का आरोप है कि पुलिस वेरिफिकेशन के दौरान पत्नी ने खुद को “अविवाहित” दिखाया। उसने कहा कि पत्नी और उसके परिजन अब उससे छुटकारा पाने के लिए दबाव बना रहे हैं और तलाक मांगने पर गुजारा भत्ते की धमकी देते हैं।
प्रीतम ने सीएम हरियाणा, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। साथ ही कोर्ट में सेक्शन 9 (वैवाहिक सहजीवन पुनर्स्थापन) के तहत अर्जी भी लगाई है, जिसकी अगली सुनवाई फरवरी 2026 को है।
पत्नी बोली-धोखे और दबाव में कराई शादी
दिल्ली पुलिस की कॉन्स्टेबल पत्नी ने सभी आरोपों से इनकार किया। उसका कहना है कि पीतम ने उसे धोखे से मंदिर बुलाया और वहां पहले से मौजूद परिजनों के दबाव में शादी करवाई। उसने कहा कि प्रीतम ने लाइब्रेरी अपनी निजी कर्ज़दारी के कारण बेची थी। उल्टा हमने उसके छोटे भाई की शादी में 6 लाख रुपये की मदद की थी। कॉन्स्टेबल ने बताया कि ट्रेनिंग पूरी कर लौटने के बाद परिवार ने सामाजिक शादी करने के लिए दिसंबर 2025 तक का समय मांगा था, लेकिन प्रीतम ने इंतजार करने के बजाय आरोप लगाने शुरू कर दिए। उसने दावा किया कि प्रीतम तलाक के नाम पर उसे डराता है और कहता है कि “मैं बेरोजगार हूं, गुजारा भत्ता तुमसे ही लूंगा। कॉन्स्टेबल का कहना है कि उसने नौकरी की तैयारी का खर्चा खुद उठाया और अब न्याय के लिए कोर्ट पर भरोसा कर रही है।
अब कोर्ट करेगा फैसला
पति-पत्नी दोनों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब मामला कोर्ट में है। पति वैवाहिक सहजीवन की बहाली चाहता है, जबकि पत्नी का कहना है कि शादी धोखे से कराई गई थी। दोनों पक्षों की दलीलें आने वाले दिनों में अदालत के सामने रखी जाएंगी।