Trending
Gurugram Murder Case; हरियाणा के गुरुग्राम जिले में रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। IMT मानेसर चौक फ्लाईओवर के नीचे करीब 35 वर्षीय एक विदेशी महिला का नग्न शव मिला है। महिला के शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला की हत्या की गई है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह राहगीरों ने फ्लाईओवर के नीचे खून से सना शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री) और फिंगरप्रिंट टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव के पास महिला के कपड़े तो मिले, लेकिन कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला। अब तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला विदेशी नागरिक लग रही है। हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला कहां से आई थी और उसकी पहचान क्या है।
घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझाई जाएगी।