Trending
Faridabad Society Fight;फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद की प्रिंसेस पार्क सोसाइटी में शनिवार देर रात एक दंपती और महिला सिक्योरिटी गार्ड के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया। घटना की वायरल हुई वीडियो में लेडी गार्ड्स भी महिला को जमीन पर गिराकर पीटती दिखाई दे रही है। यही नहीं, महिला के पति पर भी सुरक्षा गार्ड के बाल पकड़कर खींचने का आरोप है। महिला पर आरोप है कि उसने महिला सिक्योरिटी गार्ड की जांघ पर पेचकस से हमला कर दिया। वहीं, गार्ड्स का आरोप है कि महिला के पति ने भी सुरक्षाकर्मी के बाल खींचे और धक्का दिया। झगड़े का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों की हाथापाई दिख रही है।
पुलिस शिकायत और केस दर्ज
खेड़ीपुल थाना पुलिस ने घायल महिला सिक्योरिटी गार्ड पूनम की शिकायत पर दंपती विपुल चौहान, उनकी पत्नी त्रिवेणी और उनकी परिचित दिव्या नायक के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानिए कैसे शुरू हुआ विवाद
शनिवार रात करीब 12 बजे विपुल चौहान और उनकी पत्नी त्रिवेणी कार से सोसाइटी पहुंचे।
सिक्योरिटी गार्ड्स ने गाड़ी रोककर एंट्री की वजह और दस्तावेज मांगे।
इस पर दंपती ने कहा कि वे अपने दोस्त से मिलने आए हैं।
महिला सिक्योरिटी गार्ड पूनम ने बार-बार डॉक्यूमेंट और प्रोसेस पूरा करने को कहा, जिस पर त्रिवेणी गुस्सा हो गई और बहस शुरू हो गई। आरोप है कि गुस्से में महिला ने पेचकस से पूनम की जांघ पर वार कर दिया, जबकि पति विपुल ने गार्ड को धक्का दिया।
आरोपी पक्ष का पक्ष
आरोपी महिला दिव्या नायक का कहना है कि गार्ड्स ने ही पहले त्रिवेणी को बाल पकड़कर गिराया और पिटाई की।
त्रिवेणी ने कहा कि वह पिछले 6 साल से सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने आती हैं, लेकिन इस बार गार्ड्स ने जानबूझकर रोककर विवाद खड़ा किया। उन्होंने आरोपों को झूठा और निराधार बताया है।