Trending
Manisha Death Case CBI : हरियाणा के भिवानी में प्ले स्कूल टीचर मनीषा की संदिग्ध मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। सीबीआई ने मनीषा के परिजनों से लंबी पूछताछ करने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। मनीषा के मौत मामले की जांच करने के लिए सीबीआई टीम फिर ढाणी लक्ष्मण पहुंची। यहां,सीबीआई ने परिजनों से उसके घर 2 घंटे 40 मिनट तक पूछताछ की। इसके साथ ही स्कूल डायरेक्टर रोहित से भी पूछताछ की। मनीषा 11 अगस्त को लापता हुई थीं और 13 अगस्त को उनका शव मिला था जिसके बाद हत्या का आरोप लगाया गया। परिजनों की मांग पर दोबारा पोस्टमार्टम हुआ और सीबीआई जांच शुरू हुई। परिवार का कहना है कि वह स्कूल से पास के नर्सिंग कॉलेज में दाखिले की जानकारी लेने गई थी और फिर घर नहीं लौटी। पिछले पांच दिनों से सीबीआई की छह सदस्यीय टीम भिवानी के रेस्ट हाउस में ठहरी है। हालांकि, सीबीआई की पूछताछ के बाद मनीषा के परिजनों ने चुप्पी साध ली है।
जल्द खुलासा कर सकती है सीबीआई
सीबीआई की छह सदस्यीय टीम 4 सितंबर से भिवानी में डेरा डाले हुए है। 5 सितंबर को टीम ने अज्ञात के खिलाफ FIR भी दर्ज की। केस की जांच सीबीआई इंस्पेक्टर विवेक के हाथों में है। टीम पहले पुलिस की जांच रिपोर्ट को खंगाल रही थी और अब परिजनों व स्कूल स्टाफ से लगातार पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने मनीषा के पिता, दादी और माता व अन्य स्वजन से पूछताछ की। साथ ही प्ले स्कूल के डायरेक्टर रोहित से भी दोबारा पूछताछ की। सीबीआइ जल्द इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।
कब और कैसे हुई थी घटना?
दरअसल, 4 सितंबर को सीबीआइ टीम भिवानी पहुंची थी। 5 सितंबर को सीबीआई टीम ने अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की। मामले की जांच सीबीआइ इंस्पेक्टर विवेक कर रहे हैं। टीम ने पहले तीन दिन रेस्ट हाउस में रहकर सीआइए और लोहारू थाना पुलिस की जांच को समझा। इसके बाद स्वजन से बातचीत की और स्कूल स्टाफ, डायरेक्टर से बातचीत की। स्टाफ में करीब चार शिक्षिकाओं से बातचीत की गई। सोमवार को इस मामले में सीबीआइ टीम ने प्ले स्कूल के डायरेक्टर रोहित को दोबारा पूछताछ के लिए रेस्ट हाउस बुलाया। सीबीआई शाम को मृतका मनीषा के घर पहुंची। यहां अलग कमरे में मनीषा की माता, दादी, पिता से बातचीत की। करीब दो घंटे 40 मिनट तक बातचीत की। सायं 7:20 बजे टीम घर से निकलकर भिवानी रेस्ट हाउस गई। वहीं, सीबीआइ की इस पूछताछ के बाद स्वजन भी चुप्पी साधी ली। बता दें कि शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में लोहारू थाने में दर्ज एफआइआर के बाद सीबीआइ टीम ने भी अपनी अलग एफआइआर दर्ज की है। पांच सितंबर को एससी सेकेंड न्यू दिल्ली में 127(6), 103 (1) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।