Trending
EX MP Charanjit Singh Rori joins BJP; हरियाणा के सिरसा में पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। मंगलवार को चंडीगढ़ में हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई। चरणजीत सिंह का यह कदम न केवल कांग्रेस बल्कि खासतौर पर सांसद कुमारी सैलजा गुट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सैलजा ने ही रोड़ी को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया था और दोनों कई कार्यक्रमों में साथ दिखाई देते रहे थे।
भाजपा में शामिल होने के बाद रोड़ी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि कांग्रेस में घमासान चल रहा है और यह रुकने वाला नहीं है। मेरे कार्यकर्ता कहते थे कि लोगों के काम तो करवाओ, लेकिन यहां बीजेपी की सरकार है, कैसे होंगे। समर्थकों के कहने पर ही भाजपा में आया हूं। इससे कार्यकर्ताओं को फायदा मिलेगा और जनता के काम भी आसानी से हो पाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि लंबे समय से भाजपा में शामिल होने की बातचीत चल रही थी और मंगलवार को पार्टी की मीटिंग के दौरान उन्हें बुलावा आया तो उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया।
सैलजा से दूरी और भाजपा से नजदीकी
चरणजीत सिंह ने यह भी खुलासा किया कि उनकी सांसद कुमारी सैलजा से पिछले छह महीने से कोई बातचीत नहीं हुई। केवल कालांवाली चुनाव के दौरान एक बार मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो हालात हैं, वे किसी से छिपे नहीं हैं।
रोड़ी का राजनीतिक सफर
कांग्रेस में गुटबाजी तेज
जहां रोड़ी का भाजपा में जाना कांग्रेस के लिए नुकसान माना जा रहा है, वहीं करनाल में सोमवार को कांग्रेस गुटबाजी फिर सामने आई। हुड्डा गुट के कई नेताओं ने कुमारी सैलजा का हाथ थामा। इनमें रघबीर संधू, जयपाल मान, पूर्व विधायक सुमिता सिंह, पूर्व विधायक राकेश कंबोज, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सुरेश लहरी और यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष सोमिल संधू शामिल रहे। इन नेताओं ने साफ कहा कि वे अब हुड्डा नहीं,बल्कि सैलजा का नेतृत्व मानेंगे।