Trending
Vice President Election Results 2025 LIVE Update; नई दिल्ली। एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। उन्हें प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले, जबकि इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A) के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए। इस तरह राधाकृष्णन ने 152 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। कांग्रेस ने दावा किया था कि INDIA के 315 सांसद उनके प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे,लेकिन परिणाम में उन्हें 15 वोट कम मिले।
उधर, बीआरएस और बीजेडी ने इस चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजेडी के 7 सांसद हैं। वहीं, लोकसभा में इकलौते सांसद वाली शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति का हवाला देते हुए मतदान से दूरी बना ली। गौरतलब है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।