Trending
Health Minister Aarti Rao raid LNJP Hospital; हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र के लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) में अचानक छापा मारा। उनके पहुंचते ही अस्पताल प्रशासन के पसीने छूट गए और स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। मंत्री ने देखा कि महिला वार्ड में टॉयलेट बंद पड़ा मिला, मंत्री ने तुरंत कमांडो को दरवाजा तोड़ने को कहा, जिसमें दरवाजे का शीशा टूट गया। स्वास्थ्य मंत्री ने इसके अलावा महिला और डिलीवरी वार्ड की चेकिंग कर रही हैं। यहां का रिकॉर्ड जांच कर रही हैं। मंत्री के साथ CMO डॉ. सुखबीर सिंह और PMO डॉ. साराह अग्रवाल मौजूद हैं।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने एक्स-रे रूम में पहुंच यहां ऑपरेटर से रात के समय एक्स-रे और सीटी स्कैन के बारे में पूछा। मंत्री ने कहा कि अगर रात को इमरजेंसी में लोगों को एक्सरे की सुविधा नहीं मिलेगी तो वो प्राइवेट में जाएंगे। इस पर ऑपरेटर ने जवाब दिया कि 1 मिनट में सर्विस देते हैं, लेकिन रिकॉर्ड को देख कर मंत्री आरती राव ने नाराजगी दिखाई और वे रूम से निकल गईं। दरअसल, अस्पताल में हर महीने करीब 400 एक्स-रे होते हैं। रात के समय अगर कोई डॉक्टर एक्सरे एडवाइज करता है, तो वह सुबह होता है।
महिला वार्ड का टॉयलेट बंद मिला
मंत्री जब महिला वार्ड में पहुंचीं तो वहां का टॉयलेट बंद मिला। इस पर उन्होंने तुरंत मौके पर मौजूद कमांडो से दरवाजा तोड़ने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों को बुनियादी सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध होनी चाहिए।
रात में एक्स-रे सेवाएं नहीं
निरीक्षण के दौरान मंत्री एक्स-रे रूम में भी पहुंचीं। वहां रात के समय एक्स-रे सेवाएं नियमित रूप से उपलब्ध न होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। मंत्री ने कहा कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को मजबूरी में निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है, जो गंभीर लापरवाही है।
ब्लड बैंक की व्यवस्था देख बोलीं गुड जॉब
अस्पताल की चेकिंग के बाद मंत्री आरती राव ब्लड बैंक में पहुंची। यहां उन्होंने ब्लड बैंक कर्मियों से प्लेटलेट्स बनाने और ब्लड के बारे में पूछा। इस पर कर्मी ने ब्लड मशीन और प्लेटलेट्स के बारे में बताया। इस पर मंत्री ने कहा कि गुड जॉब वेल डन
OPD में मरीजों से की बातचीत
मंत्री आरती राव OPD में भी गईं और मरीजों से इलाज व दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा। एक महिला मरीज ने बताया कि उसे डॉक्टरों द्वारा अच्छा इलाज मिल रहा है और दवाएं भी समय पर मिल रही हैं। इस पर मंत्री ने “वेरी गुड” कहकर संतोष जताया। अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए उन्होंने जगह-जगह फैले सामान और अव्यवस्थित कामकाज को लेकर PWD अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से होना चाहिए ताकि मरीजों और अस्पताल आने वाले लोगों को असुविधा न हो। हालांकि, मीडिया को दिए बयान में आरती राव ने कहा कि- इसे मैं छापा तो नहीं कहूंगी, मैं सिर्फ निरीक्षण करने आईं थी। ये अस्पताल अंडर कंस्ट्रक्शन है। यहां पर जगह की बहुत ज्यादा कमी है।
अधिकारियों को फटकार लगाई
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने एलएनजेपी अस्पताल की फार्मेसी, शौचालयों व अस्पताल के प्रत्येक कक्ष की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, अस्पताल में जगह-जगह मलबे के ढेर लगे होने के कारण मरीजों खासकर बच्चों के वार्ड में हो रही परेशानी तथा शौचालयों की खस्ता हालत को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से बातचीत की और फार्मेसी में सभी दवाईयां पर्याप्त मात्रा में मिली। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और चिकित्सकों से बातचीत कर मरीजों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। यहां पर सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने अस्पताल के नए भवन के निर्माण कार्य के साथ-साथ दवाईयों और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में बारीकी से फीडबैक भी दी।