Trending
500 doctors recruitment Haryana; कुरुक्षेत्र। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए सरकार जल्द ही 500 चिकित्सकों की भर्ती करेगी। भर्ती प्रक्रिया का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और सरकार की अनुमति मिलते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। शुक्रवार को एलएनजेपी अस्पताल, कुरुक्षेत्र में औचक निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
बाढ़ प्रभावित जिलों पर फोकस
मंत्री ने बताया कि हाल ही में आई बाढ़ से हरियाणा के कई जिले प्रभावित हुए हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मरीजों की जांच, दवाइयों का वितरण और फॉगिंग कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने आने वाले सीजन में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए सभी जरूरी प्रबंध कर लिए हैं, लेकिन साथ ही विभागीय अधिकारियों और नागरिकों को भी सतर्क रहना होगा।
अधिकारियों को फटकार और निर्देश
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अस्पताल की कुछ कमियों पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही उन्हें मौसम के हिसाब से फैलने वाली बीमारियों के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए। आरती राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मन की बात कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र में मलेरिया रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर सीएमओ डॉ. सुखबीर सिंह, पीएमओ डॉ. सारा अग्रवाल, डिप्टी सीएमओ डॉ. रमेश सभ्रवाल, एक्सईएन ऋषि सचदेवा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।