Trending
Randeep Surjewala on CM Nayab Saini & Bhagwant Maan; कैथल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों पर सीधा निशाना साधते हुए उन्हें कॉमेडियन करार दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नायब सैनी और पंजाब में भगवंत मान रोजाना कॉमेडी शो करते हैं। सुरजेवाला ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “सुबह दोनों शीशे के सामने तैयार होकर डांस करते हैं, फिर हेलिकॉप्टर में बैठ जाते हैं और शाम को नीचे उतर आते हैं। बीच-बीच में चुटकुले सुना देते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का काम कॉमेडी करना नहीं, बल्कि गंभीरता से जनता की सेवा करना है।वे कैथल के ढांड अनाज मंडी में आयोजित कांग्रेस न्याय अधिकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ने की, जिसमें जिलेभर से कार्यकर्ता व कई कांग्रेस नेता शामिल हुए।
बाढ़ और मुआवजे पर सरकार को घेरा
सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा का बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में है, लाखों एकड़ फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। सरकार ने मुआवजे के तौर पर सिर्फ 7,000 रुपए प्रति एकड़ देने की घोषणा की है, जो किसानों की हानि की तुलना में बेहद कम है। उन्होंने मांग की कि खराब फसलों का वास्तविक मुआवजा किसानों को तुरंत दिया जाए।
स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार पर भी हमला
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में नाकाम रही है। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस कमेटी कार्यालय का उद्घाटन भी किया।