Trending
Hisar teacher Knife Attack; हिसार के जवाहर नगर गली नंबर-6 में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां 70 वर्षीय रिटायर्ड लेडी टीचर उर्मिला ठकराल पर पास ही किराए पर रह रही युवती तमन्ना ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में महिला के गले और सीने पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है।
आरोपी युवती तमन्ना करीब 10 दिन पहले ही डाटा गांव से आकर यहां एक मकान में 2000 रुपए किराए पर PG लेकर रह रही थी। पड़ोसियों के अनुसार वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। रविवार को उसने महिला की रसोई से चाकू उठाकर हमला कर दिया और महिला के शोर मचाने पर भाग गई।
कुछ देर बाद युवती कपड़े बदलकर भीड़ में शामिल होने लौटी और अनजान बनने का प्रयास किया। लेकिन पड़ोसियों ने उसके हाथ पर लगे खून के धब्बों और शक के आधार पर पहचान लिया और पुलिस को सौंप दिया।
घायल महिला के बेटे बंटी ने आरोप लगाया कि जिस परिवार ने युवती को किराए पर रखा, उसी ने साजिश रची हो सकती है। उनका कहना है कि वारदात के बाद युवती उसी घर में भागी, जहां संदिग्ध व्यक्ति जल्दबाजी में गाड़ी में बैठ गया।
SHO रिशाल सिंह ने बताया कि युवती बार-बार बयान बदल रही है। असली वजह महिला के होश में आने के बाद ही स्पष्ट होगी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।