Trending
Sirsa Minor Rape Case updates: हरियाणा के सिरसा जिले में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में पुलिस जांच ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। यह मामला केवल रेप ही नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी कीरत ने एक महिला पूजा से अविवाहित लड़की की डिमांड की थी। इसके बाद महिला और उसके साथी मनोज ने 10 हजार रुपए में एक नाबालिग का सौदा तय कर उसे फंसाया। आरोपी कीरत ने लड़की को होटल में पत्नी बताकर एंट्री ली और दुराचार किया। मामला तब खुला जब रुपए को लेकर विवाद हुआ और महिला खुद लड़की को लेकर थाने पहुंच गई। हांलाकि अब तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। जानकारी के अनुसार, 8 सितंबर को आरोपी कीरत, महिला पूजा और उसका साथी मनोज कार से फतेहाबाद गए और वहां से एक नाबालिग लड़की को सिरसा लेकर आए। सिरसा पहुंचकर कीरत ने लड़की को होटल में अपनी पत्नी बताकर एंट्री ली। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि की है। होटल में कीरत ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया।
इस पूरे सौदे की कीमत 10 हजार रुपए तय हुई थी, लेकिन कीरत ने केवल 2 हजार रुपए ही दिए और शेष रकम बाद में देने का वादा किया। जब उसने बाद में फोन बंद कर लिया तो विवाद गहराया। इसी विवाद के चलते महिला पूजा खुद नाबालिग को लेकर 10 सितंबर को महिला थाने पहुंच गई और पुलिस को पूरी घटना बताई।
महिला थाना प्रभारी एसआई दर्शना देवी ने बताया कि नाबालिग से अलग से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पीड़िता ने अपने साथ हुए दुराचार की पूरी सच्चाई बयान की। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उनकी मौजूदगी में काउंसलिंग करवाई। जांच में यह भी सामने आया कि महिला पूजा का असली मकसद ठगी करना था। उसने योजना बनाई थी कि नाबालिग को ढाल बनाकर कीरत से रेप केस दर्ज करवा दे और फिर समझौते के नाम पर मोटी रकम वसूले। लेकिन मामला उल्टा पड़ गया और वह खुद ही कानून के शिकंजे में आ गई।
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि आरोपी कीरत जल्द ही विदेश जाने की तैयारी में था। उसकी गांव में जमीन है लेकिन कोई स्थायी काम नहीं करता था। उसने विदेश जाने के लिए कागजी कार्रवाई भी पूरी कर रखी थी। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत के आधार पर आरोपी कीरत, महिला पूजा और मनोज के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है।