Trending
ITR Filing Last Date: नई दिल्ली। टैक्सपेयर्स के लिए राहत भरी खबर है। आयकर विभाग ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख एक दिन बढ़ाकर 16 सितंबर 2025 कर दी है। पहले इसकी डेडलाइन 15 सितंबर तय थी।
दरअसल, पिछले दो दिनों से ई-फाइलिंग पोर्टल पर तकनीकी खामियों और धीमी रफ्तार की वजह से लाखों करदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने शिकायत की कि वेबसाइट खुलने में दिक्कत आ रही है, फॉर्म अपलोड नहीं हो रहे या बार-बार एरर मैसेज दिख रहा है।
सबसे ज्यादा असर सैलरीड कर्मचारियों, छोटे कारोबारियों और पेंशनभोगियों पर पड़ा, जिन्हें हर हाल में समय पर रिटर्न दाखिल करना जरूरी होता है। इन समस्याओं को देखते हुए आयकर विभाग ने अंतिम तिथि एक दिन बढ़ाने का ऐलान किया है।
अब करदाता आज यानी 16 सितंबर 2025 रात 12 बजे तक अपना ITR दाखिल कर सकते हैं।