Trending
Gurugram crime news; गुरुग्राम में आधी रात को काले रंग की स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने ओल्ड दिल्ली रोड पर डूंडाहेड़ा में एक ढाबा संचालक और उसके बेटे को बीच सड़क पर बेहरमी से पीटा। यही नहीं, काफी देर तक सड़क पर गुंडागर्दी का तांडव चलता रहा। बदमाश न सिर्फ लाठी-डंडे बरसाते रहे, बल्कि पिस्तौल लहराकर आसपास खड़े लोगों में खौफ भी फैला दिया। हमले की पूरी वारदात मोबाइल कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। गंभीर हालत में घायल पिता-पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पैसे के लेन-देन से बढ़ा विवाद
मामले की तह में जब पुलिस पहुंची तो सामने आया कि विवाद की जड़ पैसे का लेन-देन था। इसी बहस ने झगड़े का रूप लिया और बदमाशों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए ढाबा संचालक और उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी युवकों ने सड़क पर फिल्मी अंदाज में पिस्तौल लहराई, जिससे इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस ने पकड़े तीन हमलावर
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों अनीश, मनीष और संदीप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश, अवैध हथियार रखने और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। साथ ही पिस्तौल के स्रोत और आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।