Trending
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ (DUSU) चुनाव में इस बार भी हरियाणा का दबदबा कायम रहा। बहादुरगढ़ के आर्यन मान ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के उम्मीदवार के तौर पर बाजी मारते हुए प्रधान पद पर अपनी जीत दर्ज कराई। आर्यन ने NSUI की उम्मीदवार जोशलिन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से मात दी। आर्यन को 28,841 और जोशलिन को 12,645 वोट मिले। बता दें कि हरियाणा से अब तक DUSU के 7 अध्यक्ष बन चुके हैं। आर्यन मान की पॉपुलैरिटी सिर्फ DU तक सीमित नहीं रही। उनके चुनाव प्रचार में संजय दत्त, रणदीप हुड्डा और रवि किशन ने अपील की। वहीं, मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा खुद चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे।
शिक्षा और छात्र राजनीति का सफर
हरियाणा से जुड़े अन्य विजेता
एबीवीपी के वाइस प्रेसिडेंट पद पर चुने गए गोविंद तंवर का नाता भी हरियाणा से है। वे गुरुग्राम के रामगढ़ गांव के रहने वाले हैं और सोहना के विधायक तेजपाल तंवर के पोते हैं। फिलहाल गोविंद बौद्ध अध्ययन में एमए कर रहे हैं।
DUSU और हरियाणा का पुराना रिश्ता
बड़े कारोबारी और राजनीतिक परिवार से ताल्लुक
आर्यन मान का परिवार शराब और रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ा है। देश का मशहूर रॉयल ग्रीन लिकर ब्रांड इन्हीं की फैमिली का है। पिता सिकंदर मान झज्जर के बेरी इलाके में ADS स्पिरिट फैक्ट्री के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
ताऊ दलबीर मान बड़े उद्योगपति माने जाते हैं और पूरा बिजनेस एंपायर उन्होंने खड़ा किया। दादा स्व. श्रीचंद मान लोवा सत्रह खाप के प्रधान रहे हैं। पिता दो बार गांव लोवा कलां के सरपंच भी रह चुके हैं। परिवार राजनीति, धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहा है। दादा की बरसी पर हर साल बड़ा आयोजन होता है, जिसमें फिल्मी हस्तियों से लेकर बड़े राजनीतिक चेहरे तक शामिल होते हैं।