Trending
Karnal Vigilance Action; हरियाणा के करनाल में विजिलेंस की टीम ने एक पंचायत सचिव को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी सचिव ने एक व्यक्ति से बिल पास करवाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत विजिलेंस को दी गई थी। विजिलेंस के अधिकारियों ने जाल बिछाते हुए आरोपी को काबू किया। विजिलेंस की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। फिलहाल, विजिलेंस आरोपी को अपनी हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है। आरोपी की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। वह लाडवा के जैनपुर का रहने वाला है।
बता दें कि विजिलेंस टीम ने इंद्री नगर पालिका कार्यालय में छापेमारी कर पंचायत सचिव को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। सचिव बिल पास करवाने के बदले रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने पर विजिलेंस अधिकारियों ने केमिकल लगे नोटों के साथ जाल बिछाया।
सचिव ने शिकायतकर्ता को इंद्री नगर पालिका कार्यालय में बुलाया, जहां जैसे ही उसने 20 हजार रुपए लिए, विजिलेंस टीम ने मौके पर छापा मार दिया। आरोपी के हाथों से रासायनिक नोट बरामद हुए और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विजिलेंस अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा और यह जांच होगी कि उसने पहले किस-किस से रिश्वत ली है।