Trending
Nuh police encounter; नूंह। हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस टीम पर राइफल से फायरिंग और पथराव करने वाले आरोपी अखलाक को बुधवार को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे पुन्हाना CIA की टीम द्वारा होडल–पुन्हाना रोड पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया है।
बता दें कि 27 सितंबर को इंदाना गांव में रेड के दौरान पुलिस टीम पर आरोपियों ने गोलियां चलाईं थी और पथराव किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए थे। यह गैंग पंजाब से 250-300 लग्जरी गाड़ियां चोरी कर नूंह इलाके में बेचता था। इस मामले में पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एनकाउंटर में ऐसे पकड़ा गया अखलाक
पुलिस के मुताबिक,अखलाक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार था। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी। बाइक फिसलने के बाद भी पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मौके से अवैध हथियार और बाइक बरामद की गई।
ASP बोले-किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा
ASP आयुष यादव ने कहा कि मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी की तलाश जारी है।