Trending
Dr.Hedgewar Bharat Ratna demand; हरियाणा। हरियाणा के रेवाड़ी जिले से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. बलिराम हेडगेवार को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग उठी है। इसके लिए स्वयंसेवकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर निवेदन किया है।
स्वयंसेवकों का कहना है कि यदि डॉ. हेडगेवार को यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलता है, तो यह केवल उनका ही नहीं, बल्कि देशभर के लाखों स्वयंसेवकों का भी सम्मान होगा।
पढ़िए चिट्ठी में क्या लिखा गया
स्वयंसेवकों की मांग
स्वयं सेवक डॉ. सतीश खोला ने बताया कि प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में आग्रह किया गया है कि उनके नेतृत्व में डॉ. हेडगेवार को भारत रत्न अलंकृत कर राष्ट्र को उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर दिया जाए।