Trending
Vita Dairy ghee price hike; चंडीगढ़। जीएसटी दरों में कटौती के बाद आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन हरियाणा की सहकारी संस्था वीटा डेयरी ने उपभोक्ताओं को निराश किया है। कंपनी की नई रेट लिस्ट के अनुसार, अब एक लीटर घी का पैक 20 रुपये महंगा हो गया है।
पहले यह रेट 640 रुपये था, जिसे सरकार की घोषणा के बाद घटाकर 610 रुपये कर दिया गया था। अब इसे फिर से 630 रुपये कर दिया गया है। वहीं, 15 लीटर टिन पर 290 रुपये का इजाफा किया गया है। इससे कीमतें लगभग कटौती से पहले के स्तर पर पहुंच गई हैं।
जीएसटी कटौती से कितनी होनी थी राहत ?
त्योहारी सीजन में निराशा
त्योहारी बचत के लिए जीएसटी कटौती का प्रचार बड़े स्तर पर किया गया था, लेकिन उपभोक्ताओं को वास्तविक फायदा नहीं मिल पाया। लोग कहते हैं कि कंपनियां सरकार की टैक्स राहत को जनता तक पहुंचाने से बच रही हैं, जिससे त्योहारी खरीदारी पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।
पंचकूला से तय होती हैं कीमतें: CEO
जींद स्थित वीटा प्लांट के सीईओ नरेंद्र धानिया ने मीडिया को कहा कि उत्पादों की कीमतें पंचकूला स्थित उनके मुख्यालय में तय की जाती हैं। उन्होंने दावा किया कि दूध, घी, दही, पनीर और मक्खन की कीमतें बाजार की मांग और उपलब्धता के अनुसार बदलती रहती हैं। अन्य कंपनियों ने अगस्त में कीमतें बढ़ा दी थीं। दूध विक्रेताओं को उचित मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए वीटा को भी ऐसा ही करना पड़ा।