Trending
Vishal Mega Mart fire Ambala; हरियाणा के अंबाला सिटी में मंगलवार सुबह विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने समूचे मोल को अपनी चपेट में ले लिया। मोल से आग की लपटे उठती देख आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मॉल के आगे लगे शीशे आग की गर्मी से चटककर गिरने लगे। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भयानक थी कि तीन गाड़ियों से भी काबू नहीं पाया जा सका। स्थिति गंभीर होती देख नायारणगढ़ से भी फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर बुलाई गई। वहीं, आग लगते ही नीचे के फ्लोर से पहले कपड़ों को बाहर निकाला गया, ताकि आग को ज्यादा न फैलने दिया जाए। यहां अब तक आग पहुंची नहीं थी। कुछ कपड़े सुरक्षित जरूर निकले हैं। हालांकि, आग तेजी से ऊपर के 2 फ्लोर पर फैली हुई है।
फायर अधिकारी ने बताया कि आग कपड़ों में फैल गई, जिससे इस पर काबू पाने में मुश्किल आ रही है। शीशे भी टूट कर गिर रहे हैं, इसलिए फायर कर्मियों और लोगों को पीछे हटने के लिए बोला गया है। अब तक किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है। मौके पर अब तक 5 गाड़ियां बुलाई जा चुकी हैं, लेकिन ऊपर के दोनों फ्लोर पर आग अब भी सुलग रही है।
आग बुझाने के लिए 5 गाड़ियां पहुंची
तकरीबन 2 घंटे से फायर ब्रिगेड की टीमें इस आग पर काबू पाने के लिए लगी हुई हैं। फायर अधिकारी ने बताया कि मॉल में कपड़े रखे होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। शीशे टूटकर गिर रहे हैं, इसलिए मौके पर मौजूद लोगों और फायर कर्मियों को सुरक्षित दूरी बनाने के लिए कहा गया है। करीब दो घंटे से आग बुझाने का काम जारी है। सतही तौर पर आग पर काबू पाया गया है, लेकिन ऊपर के दोनों फ्लोर अब भी सुलग रहे हैं। वहीं ग्राउंड फ्लोर से कुछ सामान सुरक्षित निकाल लिया गया है। SHO बलदेव नगर रमेश कुमार ने बताया कि आग से ऊपर के दोनों फ्लोर पर रखा सामान पूरी तरह खाक हो चुका है, जबकि ग्राउंड फ्लोर की स्थिति नियंत्रण में है।