Trending
Anil Vij drops ‘Minister’ from his X profile; चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री एवं अंबाला कैंट के विधायक अनिल विज ने अचानक अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व ट्विटर) पर अपने नाम से ‘Minister’ शब्द हटा दिया। बुधवार रात लगभग साढ़े 11 बजे हुआ यह बदलाव राजनीतिक गलियारों जहां खलबली मची हुई है तो वहीं सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। अब विज के प्रोफाइल के साथ केवल “अंबाला कैंट, हरियाणा” लिखा दिखाई दे रहा है।
जानकारी के अनुसार, इस बदलाव को बुधवार रात करीब 11:30 बजे देखा गया। इससे पहले अनिल विज ने अपनी X प्रोफाइल पर अपना परिचय देते हुए “Minister, Haryana, India” के रूप में लिखा हुआ रखा था। देर रात हुए इस संशोधन का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है और न तो विज ने अपने किसी पोस्ट या स्टेटमेंट में इस बदलाव की व्याख्या की है।
बदले जाने के बाद तेज हुई चर्चाएं
सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में तुरंत चर्चा छिड़ गई कि क्या यह प्रोफाइल अपडेट किसी बड़े राजनीतिक संदेश, आंतरिक मतभेद या पार्टी के साथ संबंधों में तनाव का संकेत है। कुछ लोगों ने इसे अनिल विज के हालिया बयानों से जोड़कर देखा, वहीं कई यूजर्स और पार्टी वर्करों के बीच अटकलें तेज हैं।
इस बदलाव को इसलिए भी संवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि करीब छह दिन पहले ही अनिल विज ने X पर एक पोस्ट कर अंबाला छावनी में कुछ लोगों पर तीखा हमला बोला था। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था-“अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं, जिन्हें ऊपर वालों का आशीर्वाद भी प्राप्त है। कमेंट बॉक्स में लिखें कि हम क्या करें? पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है।” यह बयान तब से राजनीतिक चर्चाओं में बना हुआ है। इससे पहले भी कुछ माह पहले अनिल विज ने पार्टी नेतृत्व और अधिकारियों पर कड़ी टिप्पणियां की थीं, जिस पर पार्टी ने उन्हें शोकॉज नोटिस भी जारी किया था-यह घटना भी उनकी और पार्टी नेतृत्व के बीच तनाव के पुराने संकेत के रूप में देखी जाती रही है।
पहले विज के X हैंडल से हटा था ‘मोदी का परिवार
अंबाला छावनी से विधायक अनिल विज ने अप्रैल 2024 में अपने X से ‘मोदी का परिवार’ हटा दिया था। यह देखकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई थी। हालांकि, थोड़ी देर बाद उन्होंने फिर से बायो में ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया।
विज ने इस पर सफाई देते हुए विज ने X पर लिखा था कि “सबको पता है कि मैं अब Ex हो गया हूं और सभी जगह मुझे Ex ही लिखना चाहिए। परंतु जब मैंने अपनी प्रोफाइल में Ex लिखने की कोशिश की, तो अक्षरों की सीमा ज्यादा हो गई। ऐसे में मुझे ‘मोदी का परिवार’ ऊपर से हटाकर नीचे लगाना पड़ा। इससे कुछ लोगों को खेलने का अवसर मिल गया। मैं भाजपा का अनन्य भगत हूं।
बता दें कि अनिल विज का यह कदम ऐसे समय आया था, जब यह कहा जा रहा था कि वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नियुक्ति से नाराज चल रहे हैं। विज ने CM बदलने के बाद कई ऐसे बयान दिए, जिससे प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई थी।