Trending

रोहतक। हरियाणा पुलिस के ASI संदीप लाठर की आत्महत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले ASI संदीप लाठर के परिवार ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया है। परिवार का कहना है कि जब तक आरोपियों पर FIR दर्ज नहीं होती, तब तक न पोस्टमॉर्टम होगा, न अंतिम संस्कार। संदीप का शव फिलहाल रोहतक के लाढ़ौत गांव में मामा के घर रखा गया है, जहां ग्रामीणों और परिजनों की भीड़ जुटी हुई है।
सीएम और मंत्री पहुंचे सांत्वना देने
बुधवार सुबह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार और महिपाल ढांडा परिवार से मिलने लाढ़ौत गांव पहुंचे। वहीं, इनेलो नेता सुनैना चौटाला और जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद भी परिवार से मिलने पहुंचे। सभी ने निष्पक्ष जांच और न्याय का आश्वासन दिया।

परिवार बोला-FIR के बिना नहीं होगा अंतिम संस्कार
संदीप के मामा के बेटे संजय देशवाल ने बताया कि “मुख्यमंत्री ने हमें न्यायिक जांच का आश्वासन दिया है। लेकिन जब तक सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम हैं, उन पर FIR दर्ज नहीं होगी, हम पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे। उधर,
इनेलो नेता सुनैना चौटाला ने कहा कि “संदीप लाठर की मौत बहुत दुखद है। यह सिर्फ आत्महत्या नहीं, एक गंभीर मामला है। हम परिवार के साथ खड़े हैं और चाहते हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। किसी तरह की लीपापोती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नवीन जयहिंद बोले-ये आत्महत्या नहीं, हत्या लग रही
नवीन जयहिंद ने कहा कि “यह मामला आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या जैसा है। जैसे IPS वाई. पूरन कुमार ने सुसाइड नोट छोड़ा था, वैसा ही संदीप का भी है। फर्क नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराई जाए और सभी का नार्को टेस्ट हो।
कौन थे ASI संदीप लाठर
4 पेज का सुसाइड नोट और वीडियो मिला
मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे संदीप ने अपने मामा के खेत में बने कोठड़े की छत पर सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर खेत में मौजूद मजदूर जैलदार दौड़े और तुरंत परिजनों को सूचना दी। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। आत्महत्या से पहले संदीप ने एक वीडियो और चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें IPS वाई. पूरन कुमार पर गंभीर भ्रष्टाचार और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। वहीं, यह भी बताया कि विभाग में महिला कर्मचारियों का शोषण हो रहा था।
पिछले हफ्ते चंडीगढ़ SIT ने की थी पूछताछ
7 अक्टूबर को IPS वाई. पूरन कुमार ने खुद को गोली मारकर सुसाइड किया था। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की SIT ने 11 अक्टूबर को रोहतक आकर इस मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ की थी। ASI संदीप लाठर से भी पूछताछ हुई थी, जिसके बाद भी वह ड्यूटी पर जा रहे थे।




