Trending
Bank employee dead on track Kurukshetra; कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक से एक युवक का अधकटा शव बरामद हुआ है। मृतक के पास से मोबाइल, चार्जर, फटा रुमाल और अन्य सामान मिला। रुमाल पर लिखा सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
ड्यूटी से लापता था युवक
मृतक की पहचान पंचकुला के कालका निवासी संदीप कुमार उर्फ बलजोत (32) के रूप में हुई है। वह बैंक में नौकरी करता था। संदीप मंगलवार को ड्यूटी पर गया था,लेकिन वापस घर नहीं लौटा और उसी दिन से लापता था। बुधवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे उसका शव शाहाबाद और मोहड़ी के बीच नलवी से लगभग 2 किलोमीटर आगे ट्रैक (किलोमीटर 184/4) पर पड़ा मिला।
पत्नी से विवाद, 30 लाख की डिमांड
मृतक के मामा कर्म सिंह ने बताया कि संदीप की शादी हो चुकी थी और उसका एक बच्चा भी है। लेकिन बीते एक साल से पत्नी अपने मायके में रह रही थी। दोनों के बीच विवाद चल रहा था। पत्नी ने संदीप से 30 लाख रुपए की डिमांड भी की थी। परिवार को समझ नहीं आ रहा कि वह शाहाबाद क्यों आया था।
मोबाइल से हुई पहचान
जांच अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि घटनास्थल से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया। फोन पर हुई बातचीत से मृतक की पहचान की पुष्टि हुई। इसके बाद परिजनों को मौके पर बुलाया गया। उधर, GRP थाना कुरुक्षेत्र के SHO राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने सैंपल इकट्ठा किए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। संदीप की मौत सुसाइड से हुई या किसी हादसे में, यह रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। SHO ने यह भी बताया कि मृतक के पास से एक रुमाल पर कुछ लिखा मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।