Trending
CET Update: हरियाणा में CET को लेकर बड़ी अपडेट आई है. चेयरमैन हिम्मत सिंह ने जानकारी दी है कि जल्द ही इसके रजिस्ट्रेशन शुरु होने जा रहे है, हिम्मत सिंह फेसबुक पर लिखते है कि आप सभी भावी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि CET-2025 का रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने जा रहा है, अतः आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स / सर्टिफिकेट्स तैयार रखें ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इससे उम्मीदवारों को भविष्य में कई फायदे होंगे, जैसे –
1. रजिस्ट्रेशन करने में परेशानियां नहीं होगी।
2. फॉर्म रिजेक्ट नहीं होंगे।
3. जानकारियां सही एवं स्पष्ट होगी।
4. रजिस्ट्रेशन के दौरान समय की बचत होगी ।
5. रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद डॉक्यूमेंट सही कराने के लिए होने वाली भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी।
नोट : आप सभी भावी उम्मीदवारों से यह भी अनुरोध है कि अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्वयं भरें ताकि गलती होने की संभावना कम हो, किसी अन्य से फॉर्म न भरवाएं। विगत वर्षों में आयोग ने यह अनुभव किया है कि अभ्यर्थियों द्वारा दूसरों से भरवाए गए फॉर्म में हुई गलती की वजह से उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा है, अतः आप सभी ऐसी गलती करने से बचे एवं अपना फॉर्म स्वयं भरें।
रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट नीचे दिए गए हैं।