Trending
Kurukshetra Chaitanya IELTS firing case STF encounter; कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम की चैतन्य आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 के पास प्रतापगढ़ गांव के लिंक रोड पर बुधवार रात हुई इस मुठभेड़ में अंबाला और करनाल STF की संयुक्त टीम ने दो बदमाशों को काबू किया है। दोनों के टांग में गोलियां लगी हैं, जिन्हें कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान राजीव (19) और राहुल (19), निवासी कैथल के पीडल गांव, के रूप में हुई है।
12 सितंबर को कुरुक्षेत्र में की थी फायरिंग
दोनों बदमाशों ने 12 सितंबर को दिनदहाड़े नए बस स्टैंड के पास स्थित चैतन्य आईलेट्स सेंटर पर चार राउंड फायर किए थे। फायरिंग से सेंटर का फ्रंट शीशा टूट गया था। उस वक्त सेंटर में करीब 150 बच्चे पढ़ रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। वारदात के बाद आरोपी बिना नंबर की बाइक पर फरार हो गए थे।
हाईवे के पास बैठने की मिली थी सूचना
STF के DSP अमन कुमार ने बताया कि करनाल और अंबाला की टीमें आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही थीं। इसी दौरान सूचना मिली कि दोनों बदमाश NH-44 के पास प्रतापगढ़ गांव के लिंक रोड पर मौजूद हैं। जैसे ही टीम वहां पहुंची, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। DSP अमन कुमार के अनुसार, STF ने आरोपियों को सरेंडर करने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने भागते हुए दोबारा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों की टांगों में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की गैंग कनेक्शन को लेकर जांच चल रही है।
बाइक और कपड़े बरामद
वारदात में इस्तेमाल बिना नंबर की बाइक को आरोपी शाहाबाद में गुमटी पुल के पास गन्ने के खेत में छोड़ गए थे। पुलिस ने बाइक बरामद कर इंजन और चेसिस नंबर से जांच की। इससे पुलिस सीधे बाइक मालिक तक पहुंची, जिसने पूछताछ में कबूल किया कि बाइक आरोपियों को दी गई थी। इसी सुराग से पुलिस को शूटर्स की पहचान हो गई।