Trending
Champion Trophy: पाकिस्तान की एक बार फिर से किरकिरी हो गई है. आज चैंपियन ट्रॉफी के ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच से पहले बजने वाले राष्ट्रगान में आयोजकों ने भारत का राष्ट्रगान बजा दिया. वैसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये पहली और आखिरी बार ही हुआ होगा कि पाकिस्तान के स्टेडियम में भारत का राष्ट्रगान बजाया जाए क्योंकि भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद दोनों टीमों के प्लेयर्स राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आए. इंग्लैंड का राष्ट्रगान खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजना था लेकिन तभी जन मन गन ‘जन गण मन’ (भारतीय राष्ट्रगान) बजने लगा. इसके बाद दर्शकों का भी शोर स्टेडियम में गूंज उठा.
देखें वीडियो
This is 1st Time When Pakistan by mistakenly played Indian National Anthem during England Vs Australia #ChampionsTrophy2025 #ENGvsAUS pic.twitter.com/jf3YQSCX8o
— Gourav Sagwal (@guriisagwal) February 22, 2025