Trending
Deport Indian: अमेरिका से तीसरा सैन्य विमान में हरियाणा के 44, गुजरात के 33, पंजाब के 31, उत्तर प्रदेश के दो लोग को लेकर भारत आ चुका हैं। निर्वासित लोगों के नए जत्थे में 19 महिलाएं और दो शिशु समेत 14 नाबालिग शामिल हैं।
निर्वासित लोगों को उनके जगह तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। पंजाब के लोगों को राज्य सरकार द्वारा गाड़ियों से ले जाया जाएगा, वहीं हरियाणा सरकार ने भी निर्वासित लोगों उनके स्थान तक पहुंचाने के लिए दो बसें भेजी थी।
इसके साथ ही उनके नाम की लिस्ट व गांव के नाम जारी किए है.