Trending
Government Job: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2024 का संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत 53,749 पदों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि इससे पहले इस भर्ती के लिए 52,453 पद भरे जाने थे।
इनमें से 48,199 पद नॉन-टीएसपी (Non-TSP) और 5,550 पद टीएसपी (TSP) क्षेत्रों के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
10वीं पास।
एज लिमिट :
18 – 40 वर्ष
उम्र की गिनती 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
फीस :
सामान्य, क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग : 600 रुपए
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 400 रुपए
राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार : 400 रुपए
सैलरी :
पे मैट्रिक्स लेवल – 1 के अनुसार
सिलेक्शन प्रोसेस :
लिखित परीक्षा
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
एग्जाम पैटर्न :
इस भर्ती के लिए परीक्षा दो घंटे की होगी।
इसमें 10वीं के लेवल के सवाल पूछे जाएंगे।
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, जनरल नॉलेज और मैथ्स से होंगे।
यह परीक्षा 200 अंकों की होगी।