Trending
GST Tax Slabs Rate 2025 List Update;नई दिल्ली। मोदी सरकार ने देशवासियों को बड़ी राहत दी है। GST काउंसिल की 56वीं बैठक में फैसला लिया गया कि अब देश में 4 की जगह केवल 2 GST स्लैब होंगे – 5% और 18%। इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। साबुन, शैंपू जैसे दैनिक उपयोग के सामान से लेकर AC और कारों तक कई चीजें सस्ती हो जाएंगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि नए GST स्लैब 22 सितंबर (नवरात्रि के पहले दिन) से लागू हो जाएंगे।
इन बदलावों का मकसद