Trending
Gurugram engineer wife affair; गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) में काम करने वाले इंजीनियर की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके खिलाफ हत्या की साजिश रच डाली। पति को जब सोशल मीडिया चैट्स से इस चाल का पता चला तो उसने एक निजी डिटेक्टिव एजेंसी की मदद लेकर सच्चाई का पर्दाफाश कर दिया। मामला तब खुला जब पत्नी प्रेमी के साथ ऋषिकेश के एक होटल में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई।
शादी के सात महीने बाद खुला राज
गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम चौधरी की शादी इसी साल फरवरी में गाजियाबाद की एक युवती से हुई थी। दोनों आईटी कंपनियों में काम करते हैं। लेकिन शुभम के मुताबिक, शादी के बाद से ही पत्नी उससे दूरी बनाने लगी थी। वह फिजिकल रिलेशन से बचने के लिए तरह-तरह के बहाने करती थी। एक दिन शुभम ने पत्नी का मोबाइल चेक किया तो उसके होश उड़ गए। व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम चैट्स में वह किसी दूसरे युवक से लगातार बात कर रही थी। न सिर्फ इतना, बल्कि अमेजन अकाउंट पर कंडोम और हथौड़ा जैसी चीजें ऑर्डर करने का भी पता चला। चैट में यह भी खुलासा हुआ कि पत्नी और उसका प्रेमी पति के पीछे जासूसी कर रहे थे।
डिटेक्टिव एजेंसी से कराया पीछा
शुभम ने तब एक निजी जांच एजेंसी ‘तियांजू इन्वेस्टिगेटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड’ की मदद ली। एजेंसी ने पत्नी और उसके प्रेमी की लोकेशन ट्रैक की और पाया कि दोनों 30 सितंबर को ऋषिकेश रवाना हुए हैं। जासूस टीम ने पति को जानकारी दी और सभी तपोवन स्थित एक होटल पहुंच गए। वहां पत्नी और उसका प्रेमी एक ही कमरे (नंबर-202) में ठहरे हुए थे।
पुलिस बुलाकर पकड़ा प्रेमी संग
रात करीब 10:30 बजे शुभम ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सुबह करीब चार बजे मुनि की रेती थाना पुलिस दरोगा लक्ष्मी पंत के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इस दौरान होटल में जमकर हंगामा हुआ।
शादी से पहले से चल रहा था अफेयर
पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ-पत्नी का प्रेमी गाजियाबाद का रहने वाला ब्राह्मण युवक है, जो कबाड़ का बड़ा कारोबार करता है। दोनों का रिश्ता शादी से पहले से चल रहा था। पत्नी के माता-पिता को भी इस संबंध की जानकारी थी, लेकिन जाति अलग होने की वजह से उन्होंने यह रिश्ता मंजूर नहीं किया और जबरन बेटी की शादी शुभम से करा दी।
पति ने नहीं कराई शिकायत, पत्नी प्रेमी संग चली गई
पकड़े जाने के बाद पत्नी ने पुलिस के सामने कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से होटल में आई है। इस पर शुभम ने भी पुलिस को बताया कि वह अब अपनी पत्नी से रिश्ता खत्म करना चाहता है और कोई मामला दर्ज नहीं कराना चाहता।
इसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई और शुभम अकेले वापस गुरुग्राम लौट आया।