Trending
Gurugram IT couple death; हरियाणा के गुरुग्राम में पति ने झगड़े के बाद अपनी पत्नी का चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी। उसके बाद खुद ने भी आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय अजय कुमार और 28 वर्षीय स्वीटी शर्मा के रूप में हुई है। अजय कुमार उत्तर प्रदेश और स्वीटी शर्मा पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। दोनों की 3 साल पहले अरेंज मैरिज हुई थी।
दोनों गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी में काम करते थे। स्वीटी का वर्क फ्रॉम होम चल रहा था। आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपने दोस्त के पास वीडियो भी शेयर की थी। दोस्त ने तुरंत पुलिस को सूचित किया था, जिसके बाद सेक्टर-10 थाने की पुलिस युवक के फ्लैट पर पहुंची, देखा तो महिला का शव नीचे जमीन पर पड़ा था और युवक का शव फंदे पर लटका हुआ था। फिलहाल, पुलिस ने दोनों को शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के गुरुग्राम पहुंचने के बाद दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
मिलेनियम सिटी सोसाइटी में रहते थे दोनों
बता दें कि अजय कुमार और उसकी पत्नी स्वीटी पिछले 2 साल से गुरुग्राम की मिलेनियम सिटी सोसाइटी के टावर 7 में 13वें फ्लोर पर रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, अजय ने अपने दोस्त के पास रविवार शाम 5 बजे वीडियो भेजा था। अजय आत्महत्या करने की बात कर रहा था। तभी अजय के दोस्त ने पुलिस को सूचित किया, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक अजय पत्नी की हत्या करने के बाद सुसाइड कर चुका था।