Trending
Judge’s Daughter Gurugram Crash; गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। अलसुबह करीब 4:15 बजे झाड़सा चौक पर तेज रफ्तार थार कार के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाने से जज की बेटी समेत 5 युवक-युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक को गंभीर अवस्था में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई थार कार यूपी नंबर (UP 81 CS 2319) की थी और इसमें कुल छह लोग सवार थे, जिनमें तीन युवक और तीन युवतियां शामिल थीं। मृतकों में दो युवक और तीन युवतियां हैं। मृतक युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के रूप में हुई है, जो रायबरेली के एक जज की बेटी बताई जा रही हैं।
हाईवे से नीचे उतरते समय हादसा
राहगीरों ने बताया कि थार दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी। जैसे ही गाड़ी नेशनल हाईवे-48 के एग्जिट नंबर-9 से नीचे उतरी, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और थार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी लोग उसमें फंस गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।
हाथों में मिले क्लब के बैंड, देर रात पार्टी की आशंका
पुलिस जांच में सामने आया कि हादसे में मारे गए सभी लोगों के हाथों में क्लब के एंट्री बैंड मिले हैं। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि सभी युवक-युवतियां देर रात किसी क्लब में पार्टी कर लौट रहे थे। हालांकि पुलिस की ओर से इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।