Edit Template

Haryana Budget 2025: हरियाणा बजट में हुई बड़ी घोषणाएं, देखिए फटाफट

Haryana Budget 2025: भारतीय सेना एवं अर्ध सैनिक बलों के भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार प्रदान करने के उ‌द्देश्य से HKRN में उप पोर्टल का प्रावधान किया जाएगा

इच्छुक भूतपूर्वक सैनिकों को सरकारी तथा निजी क्षेत्रों में सुरक्षा सेवा कार्यों को प्रदान करने में सहायता मिलेगी

चरखी दादरी, हिसार और यमुनानगर में सेना में भर्ती की तैयारी के लिए ‘सशस्त्र बल तैयारी संस्थान’ का निर्माण किया जाएगा

इन संस्थानों के लिए प्रतिवर्ष 1000 छात्रों के प्रशिक्षण का लक्ष्य निर्धारित 

शहीद सैनिक व अर्ध सैनिक बलों के बच्चों के लिए छात्रवृति योजना शुरू करने का प्रस्ताव 

कक्षा छठी से 12वीं में पढ़ रहे बच्चों को प्रति वर्ष ₹60,000/-, डिप्लोमा या स्नातक स्तर में प्रति वर्ष₹72,000/- व स्नातोकत्तर स्तर में प्रति वर्ष ₹96,000/-दिये जाएंगे

सैनिक व अर्धसैनिकों के लिए एक समर्पित हैल्प लाईन शुरू करने का प्रस्ताव 

एक नई ‘वीर उड़ान योजना की शुरूआत, जिसके तहत 2000 पूर्व सैनिकों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा 

सफल प्रशिक्षण कौशल प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेने पर 50 हजार रूपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी।

रेवाड़ी में एक सैनिक संग्रहालय बनाने का  प्रस्ताव 

सैनिक और अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग के लिए   वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 115.65 करोड़ रूपये को 17.1% से बढाकर वर्ष 2025-26 में 135.41 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव 

वाहनों की scrappage नीति बनाई गई 

ई वेस्ट (e-Waste) प्रबंधन की नई नीति बनायीं जाएगी 

शून्य अपशिष्ट निर्वहन प्रक्रिया को अपनाने वाली तथा चक्रीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में उत्कष्ट कार्य करने वाली औधोगिक ईकाइयों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जायेगा 

गुरूग्राम व नूंह जिले में 10,000 एकड़ भूमि पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अरावली जंगल सफारी बनाने का काम शीघ्रातिशीघ्र शुरू करने का प्रयास 

यमुनानगर में फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट बनाया जाएगा

प्राण वायु देवता पेंशन योजना के अन्र्तगत सम्मानित किये जाने वाले योग्य पेड़ो की पहचान करने के लिए नया सर्वेक्षण किया जायेगा

दुर्लभ व संकटग्रस्त देसी वृक्ष प्रजातियों के संरक्षण और विकास के लिए योजना बनाकर इन प्रजातियों के जीन-पूल को सुरक्षित किया जायेगा

IMT मानेसर गुरूग्राम में पर्यावरण प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा

वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए वर्ल्ड बैंक के साथ अनुबंध कर आने वाले 6 वर्षों में 3647 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा

पर्यावरण वन, जीव जन्तु एवं प्राकृतिक संसाधन विभाग के लिए  वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 538 54 करोड़ रूपये को 32.7 से बढाकर वर्ष 2025-26 में 714.89 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव 

538 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन ‘आजादी की पहली लड़ाई का शहीदी स्मारक’ का कार्य वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा करके लोकार्पण किया जायेगा

‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत वित्त वर्ष 2025-26 में माता वैष्णो देवी और शिरडी सांई मन्दिर के लिए यात्राएं शुरू करवाई जाएगी

‘हरियाणा सप्त सिन्धु सरस्वती साहित्य, कला व संस्कृति के नाम से एक सार्वजनिक ट्रस्ट बनाए जाने और वित्त वर्ष 2025-26 में 25 करोड़ रुपये की राशि देने का प्रस्ताव 

गुरु रविदास जी के एक स्मारक बनाने के लिए एक पृथक ट्रस्ट की स्थापना व प्रारम्भिक निधि के रूप में 5 करोड़ रूपये की राशि के आवंटन का प्रस्ताव 

बाबा बन्दा सिंह बहादुर के लोहगढ़ ट्रस्ट को स्मारक के निर्माण व प्रशासन के लिए 10 करोड़ रूपये की राशि के आवंटन का प्रस्ताव 

सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट’ सुविधा की तर्ज पर वित्त वर्ष 2025-26 में यह सुविधा मीडियाकर्मियों को भी प्रदान करने का प्रस्ताव

तीज, त्यौहार, मेले और जनभागीदारी के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 100 करोड़ रूपये आवंटित किए जाने का प्रस्ताव 

पिपली में सिख संग्रहालय बनाने का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लिए  वर्ष 2025-26 में 262.31 करोड़ रूपये का प्रस्ताव रखता हूँ।

12 करोड़ रूपये की अतिरिक्त धनराशि खर्च करके 80 हजार कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार किये जाने का प्रस्ताव 

किशोरी योजना को 60 करोड़ रूपये की अतिरिक्त धनराशि से सभी 22 जिलों में लागू किये जाने का प्रस्ताव 

पंचकूला, पानीपत, सोनीपत,रेवाडी, फरीदाबाद और गुरुग्राम में महिला छात्रावास बनाए जाने का प्रस्ताव 

सरकारी संस्थानों, पंचायतों, शहरी निकाय, शैक्षिणिक संस्थानों व अन्य किसी भी सरकारी भवन में चल रही कँटिनों के एक तिहाई टेंडर महिला स्वंय सहायता समूहों को प्राथमिकता के आधार पर अलॉट किये जाने का प्रस्ताव 

2000 आंगनवाडी केंद्रों को 81.63 करोड़ रूपये की धनराशि से चरणबद्ध तरीके से प्ले स्कूल में परिवर्तित करने का प्रस्ताव 

2000 आंगनवाडी केंद्रों को सक्षम आगंनवाडी केंद्रों में परिवर्तित करने का प्रस्ताव 

महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए  वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 1008.44 करोड़ रूपये को 36.1% से बढाकर वर्ष 2025-26 में 1372.10 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव 

वर्ष 2022 से अब तक कुल 5,43,663 लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रो-एक्टिव पेंशन मोड के माध्यम से 1093.40 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की गई 

विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत कुल 34,55,968 लाभार्थियों के खातों में प्रतिमाह लगभग 1041.83 करोड़ रूपये की राशि स्थानांतरित की जा रही है

1 अप्रैल से ‘दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त सभी 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी

प्रदेश में “दिव्यांगजन कोष’ की स्थापना की जायेगी जिसके लिए 50 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान का प्रस्ताव 
प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अंतर्गत 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले लाभार्थियों को बैंक टाईअप योजना के अन्तर्गत दिये जाने वाले सब्सिडी के लाभ को 10% से बढ़ाकर 50% किया जाता है

पिछडे वर्ग के उद्यमियों के लिए मुद्रा योजना के अतिरिक्त र 25 लाख का ऋण हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के माध्यम से प्रदान किया जाएगा

इसके लिए निगम को ₹50 करोड़ रूपये की राशि दी जाएगी

महिलाओं को प्रति माह ₹2100/- की आर्थिक सहायता देने का था संकल्प 

इसे पूरा करने के लिए ‘लाडो लक्ष्मी योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है

वित्त वर्ष 2025-26 में इसके लिए ₹5,000 करोड़ का प्रावधान किया है

समाज कल्याण विभाग के लिए वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 12975.81 करोड़ रूपये को 28.3 % से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 16660.78 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव 

राजस्व रिकार्ड और सजरे को अपडेट करने के लिए 22 जिलों के 10-10 गांवों में पायलट के तौर पर पटवारियों को प्रशिक्षण दिया गया 

प्रदेश के शेष सभी गांवों में यह कार्य वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा कर दिया जाएगा

वित्त वर्ष 2025-26 में राजस्व विभाग निशानदेही का काम रोवर के माध्यम से करने की होगी शुरूआत 

वित्त वर्ष 2025-26 में, 250 विभिन्न प्रकार के अग्निशमन वाहन खरीदने के लिए तथा 13 हाईड्रोलिक प्लेटफार्म बहुमंजिला ईमारतों के अग्निशमन हेतु 250 करोड़ रूपये के प्रस्ताव 

गांव खेडी मसानिया जिला जींद में अत्याधुनिक राज्य स्तरीय अग्निशमन प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिए 29 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान


सभी तहसीलों में आधुनिक पासपोर्ट कार्यालयों की तर्ज पर रजिस्ट्री करवाये जाने का कार्य आरम्भ किया जाएगा

वित्त वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान की तुलना में हरियाणा स्पेस एप्लिकेशन सेंटर की आवंटित राशि 23.25 करोड़ रूपये को बढ़ाकर 30 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव 

राज्य में स्टाम्प डयूटी की आय में बढ़ौतरी होगी

वर्ष 2025-26 में विभाग के लिए 16555 करोड रूपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किये जाने का प्रस्ताव 

राजस्व विभाग के लिए  वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 1808 करोड़ रूपये को 58.48% से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 2866.58 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव 


वर्ष 2014 में 270 पुलिस थानें थे, आज यह संख्या 429,महिला थानों की संख्या जहां 2014 तक 02 थी आज 33 

महिला पुलिसकर्मी की संख्या 2014 में 6 प्रतिशत थी जो आज बढ़कर 12 प्रतिशत हुई, पिछले 10 वर्षों में 29 साईबर थाने खोले गये 

हरियाणा राज्य को माननीय गृहमन्त्री, भारत सरकार  द्वारा साईबर क्राईम हैल्पलाईन नंबर 1930 की बेहतर कार्यप्रणाली / ट्रैकिंग हेतू प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया

 हरियाणा में तीन नये आपराधिक कानूनों को लागू करने हेतू 31.03.2025 की समय सीमा निर्धारित की 

इन नये आपराधिक कानूनों को लागू करने वाला हरियाणा देश का प्रथम राज्य होगा

मादक पदार्थों से सम्बन्धित मामलों की जल्दी सुनवाई तथा सजा सुनिश्चित करने हेतू राज्य के हर जिले में फास्टट्रैक न्यायालयों की स्थापना की जायेगी

 राज्य स्तर पर एक केन्द्रीकृत NDPS मोनिटरिंग सैल बनाई जायेगी

 हरियाणा पुलिस के आधुनिकरण तथा पुलिस कर्मचारियों को नवीनतम एवं उन्नत प्रौद्योगिकी उपलब्ध करवाने हेतू 300 करोड़ रूपये की राशि का प्रस्ताव 

कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्रोन डेवलपमेंट के लिए 10 करोड़ रूपये का मेरा प्रस्ताव 

 जिन जिलों में साईबर अपराध की संख्या अधिक है उन जिलो में उपमंडल स्तर पर साईबर पुलिस सैल की स्थापना करने का प्रस्ताव

गृह विभाग  2024-25 के संशोधित अनुमान 7383.28 करोड़ रूपये को 12.6% से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 8315.30 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव।

Tags :

News Desk

Related Posts

Must Read

Popular Posts

Subscribe to Our Newsletter

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

Categories

Haryana

National

Rashifal

Crime

Jobs

Weather

Viral Story

Other Links

Contact Us

About Us

Privacy Policy

© 2025 clickharyana

error: Content is protected !!