Edit Template

Haryana Budget Session: हरियाणा बजट 2025 पढ़ने से पहले सीएम का संबोधन, देखिए

Haryana Budget Session: माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन

वर्ष 2025-26 का राज्य बजट प्रस्तुत करने के अवसर पर शीश झुकाकर हरियाणा  नमन 

वर्ष 2020 से हरियाणा में बजट पूर्वपरामर्श की एक अनोखी परम्परा माननीय मनोहर लाल ने की शुरू 

इस वर्ष  विभिन्न हितधारकों के साथ कुल 11 बैठकें की, जिसमे कुल 1592 सुझाव प्राप्त हुए

10 दिसम्बर, 2024 से सुझावों के लिए एक ऑनलाईन पोर्टल भी किया शुरू , जिससे बजट के लिए 8963 सुझाव आम जनता से मिले 

हमने अपने संकल्पपत्र के 217 में से 19 वाडे पूरे किये और 14 वादों पर कार्य प्रगति पर 
आज के बजट प्रावधानों को इस सदन की स्वीकृति मिलने से हम लगभग 90 और संकल्पों कोआगामी वित्त वर्ष में पूरा कर पाएंगे

विकसित भारत बनाने के योगदान में बजट में मैंने  छह महत्वपूर्ण प्रस्ताव दिये 

हरियाणा को ‘भविष्य सक्षम‘ बनाने के लिए ‘‘डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर‘‘ नाम से नया विभाग बनाया जाएगा 

पिछले 10 वर्षों में हरियाणा सरकार ने ई-गवर्नेंस पर काफी बल दिया

इसी दिशा में  Haryana AI Mission  की स्थापना का मेरा प्रस्ताव जिसमे विश्वबैंक ने 474 करोड़ रूपये का सहयोग करने का आश्वासन दिया

इस AI मिशन द्वारा गुड़गांव और पंचकूला में हब स्थापित किया जाएगा

स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रूपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रेरित करेगी

नशे से बचाने के लिए मेरा संकल्प (SANKALP – Substance Abuse and Narcotics Knowledge Awareness and Liberation Program Authority) प्राधिकरण गठित करने का प्रस्ताव

इस प्राधिकरण के लिए 10 करोड़ रूपये का प्रारम्भिक आवंटन करने का मेरा प्रस्ताव

डंकी रूट‘ की समस्या के निवारण के लिए इसी सत्र में हम एक बिल लेकर आएंगे

हरियाणा ओवरसीज एंप्लॉयमेंट सैल और हरियाणा कौशल एवं रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय रोजगार दिलाने के लिए करेंगे प्रयास 

मिशन हरियाणा-2047 के अंतर्गत हरियाणा के सकल घरेलू उत्पाद को 1 ट्रिलियन डालर के स्तर तक पहुंचाने की योजना 

इस मिशन के लिए प्रारंभिक निधि के रूप में 5 करोड़ रूपये के आवंटन का मेरा प्रस्ताव

वर्ष 2014-2015 में हरियाणा की जीडीपी 4,37,145 करोड़ रूपये थी वर्ष 2024-25 में हरियाणा की अनुमानित जीडीपी 12,13,951 करोड़ रूपये 

2014-15 में हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय 1,47,382 रूपये थी, जबकि 2024-25 में हरियाणा की अनुमानित प्रति व्यक्ति आय 3,53,182 रूपये

पिछले 10 वर्षों में  राज्य की जीडीपी औसतन 10.8% और प्रति व्यक्ति आय औसतन 9.1%  की दर से बढ़ी 

2014-15 में हरियाणा के बजट में राजस्व घाटा जीडीपी का 1.90% था वर्ष 2024-25 में राजस्व घाटा जीडीपी का 1.47% रहने का अनुमान

2014-15 में हरियाणा के बजट में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 2.88%  था, वर्ष 2024-25 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 2.68% रहने का अनुमान

2014-15 के 2.88% के मुकाबले अब 2.68% तक की गिरावट हमारे कुशल वित्तीय प्रबंधन का परिचायक 

2025-26 के लिए मेरे प्रस्तावों में इसे और कम करते हुए जीडीपी के 2.67% तक सीमित रखने का लक्ष्य

2014-15 में प्रभावी राजस्व घाटा जीडीपी का 1.89% था, जो वर्ष 2024-25 में कम होकर केवल 1.01% रहने का अनुमान

सरकार द्वारा लिए गए ऋण के आंकड़े को लेकर लोगों को भ्रमित करने का  किया जाता है प्रयास

आज के बकाया ऋण की प्रतिशतता निर्धारित सीमा से उतने ही  प्रतिशत कम है जितनी 2014-15 में थी

Tags :

News Desk

Related Posts

Must Read

Popular Posts

Subscribe to Our Newsletter

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

Categories

Haryana

National

Rashifal

Crime

Jobs

Weather

Viral Story

Other Links

Contact Us

About Us

Privacy Policy

© 2025 clickharyana

error: Content is protected !!