Haryana Champion: खेल के क्षेत्र में देशभर में सिरमौर बने हरियाणा के पैरा एथलीटों ने भी चेन्नई में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखाते हुए “चैंपियनशिप ट्रॉफी” अपने नाम कर ली।
इस उपलब्धि पर “पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ हरियाणा” की अध्यक्ष एवं हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने खिलाड़ियों को बधाई दी है और कहा है कि हौसलों के आगे कोई भी शारीरिक बाधा आड़े नहीं आती है, यह हमारे खिलाड़ियों के जोश और जज़्बे ने साबित कर दिखाया है।
राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में भी हरियाणा बना चैंपियन
- पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ हरियाणा की अध्यक्ष आरती सिंह राव ने दी बधाई
- चेन्नई में 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप सम्पन्न
- हरियाणा के पैरा एथलीटों ने अपना जलवा दिखाते हुए “चैंपियनशिप ट्रॉफी”अपने नाम की।
- आरती सिंह राव ने कहा , हौसलों के आगे कोई भी शारीरिक बाधा आड़े नहीं आती है , यह हमारे खिलाडियों के जोश और जज़्बे ने साबित कर दिखाया है।
-कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति की बदौलत प्रदेश के खिलाड़ी सभी खेलों में अपनी धाक जमा रहे हैं। - हरियाणा के 172 खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया था जिनमें से 113 खिलाड़ियों ने मैडल प्राप्त किए।
- इनमें पुरुष खिलाड़ियों ने 66 मैडल और महिला खिलड़ियों ने 37 मैडल जीते हैं। हरियाणा की टीम ने कुल 53 स्वर्ण पदक, 31 रजत पदक और 29 काँस्य पदक प्राप्त किए हैं l