Trending
Haryana Lado Lakshmi Yojana; चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज पंचकुला से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (DDLLYP) ऐप का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत प्रदेश की 23 से 60 वर्ष की ऐसी महिलाओं को मासिक ₹2100 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिनकी वार्षिक आय ₹1 लाख तक है।
परिवार पहचान पत्र (PPP) के आंकड़ों के अनुसार आय और उम्र की शर्तों के मुताबिक करीब 21 लाख महिलाएं इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं। योजना की लॉन्चिंग को बड़े स्तर पर प्रचारित करने के लिए भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में लगभग 200 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए हैं। गौरतलब है कि बीजेपी ने 192 दिन पहले विधानसभा चुनाव के दौरान इस योजना का वादा अपने संकल्प पत्र में किया था।
हर महीने 415 करोड़ का व्यय
हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के लिए चालू बजट में ₹5000 करोड़ का प्रावधान किया है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह लगभग ₹415 करोड़ सीधे उनके बैंक खातों में भेजे जाएंगे।
प्रथम चरण में लाभान्वित होने वाली विवाहित महिलाओं की संख्या: 18,14,621
अविवाहित महिलाएं: 2,82,635
कुल लाभार्थी महिलाएं: 20,97,256
एप पर देना होगा लाइव प्रूफ
योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाओं को हर महीने एप पर अपनी लाइवलीनेस प्रूफ देनी होगी। इसके लिए उन्हें एप पर आंख झपकाकर और मुस्कुराकर अपनी मौजूदगी दर्ज करनी होगी। इस प्रक्रिया में एप पर स्माइलिंग फेस फोटो क्लिक की जाएगी।